बिहार की मनीषा रानी ने पूरा किया एक और सपना, रोने लगे पिता, घर आई नई कार

बिहार की मनीषा रानी ने पूरा किया एक और सपना, रोने लगे पिता, घर आई नई कार

बिहार की मनीषा रानी अपने कई सपने लेकर मुंबई आईं. पहले तो शहर में अपना आशियाना बनाया. इसके बाद मर्सेडीज कार खरीदी.

मनीषा कर रहीं सपने पूरे

मर्सेडीज कार की कीमत 40 लाख से ऊपर की है. फिर मनीषा ने गांव में जमीन खरीदकर घर बनवाना शुरू किया, जबकि उनका एक घर ऑलरेडी है. 

अब अपना एक और सपना पूरा करते हुए मनीषा ने अपने पिता को उनकी फेवरेट गाड़ी खरीदकर गिफ्ट की है. ब्लैक कलर की XUV700 टॉप मॉडल उन्होंने खरीदा है. इसकी कीमत 15 लाख से शुरू होकर 25 लाख तक है.

सोशल मीडिया पर मनीषा ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पापा को गाड़ी गिफ्ट करती नजर आ रही हैं. सनरूफ पर खड़े होकर पहले वो पिता संग डांस करती हैं. खुशी जाहिर करती हैं.

इसके बाद पिता, बेटी मनीषा के गले लगकर इमोशनल होते नजर आते हैं. कैप्शन में मनीषा ने लिखा- मेरे पापा की नई गाड़ी. 

“एक बेटी ने अपने पिता को नई गाड़ी दी है और उनका सपना पूरा किया है. मेरा भी सपना ये था कि मैं पापा के सारे सपने पूरे करूं जो कि कर रही हूं.”

“मैं अपने पापा के सारे सपने पूरे करूंगी. बस थोड़ा वक्त और.” वीडियो में मनीषा के पिता गाड़ी की चाबी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. 



Note: This article have been indexed to our site. We do not claim legitimacy, ownership or copyright of any of the content above. To see the article at original source Click Here

Related Posts
맛있으면 0칼로리?…떡국 한 그릇은 ’칼로리 폭탄‘ thumbnail

맛있으면 0칼로리?…떡국 한 그릇은 ’칼로리 폭탄‘

평균적으로 최소 400kcal가 넘는 것으로 알려져탄수화물 덩어리 떡, 사골국물, 소고기 고명까지만두 넣거나 명절 음식까지 곁들이면 열랑 폭발혈당 급상승 등 부작용 불러오니 적당히 먹어야 떡국. 게티이미지뱅크 설날 하면 생각나는 대표적인 전통요리는 바로 ‘떡국’이다. 맑은 장국이나 사골육수로 끓인 국물에 가래떡을 어슷 썰어 넣고, 쇠고기, 달걀지단, 김가루 등 고명을 얹어서 먹는 음식이다. 예로부터 떡국 한 그릇을 먹어야 나이…
Read More
How we can slow down or prevent Alzheimer's thumbnail

How we can slow down or prevent Alzheimer’s

Getting more than six hours of quality sleep a night may help prevent, or slow the progression of Alzheimer's disease, according to new research from Murdoch University. The study, "Suboptimal self-reported sleep efficiency and duration are associated with faster accumulation of brain amyloid beta in cognitively unimpaired older adults," is published in Alzheimer's & Dementia:
Read More
Index Of News
Total
0
Share