Budget Session 2022 : संसद के बजट सत्र के पहले दिन दो धुर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी और स्मृति इरानी साथ-साथ दिखे। दोनों एक ही पंक्ति में खड़े थे, तभी कैमरामैन ने तस्वीर ले ली। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में चुनावी माहौल से निकलकर संसद में सार्थक चर्चा का आह्वान किया।
संसद भवन में राहुल गांधी, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति इरानी और अन्य सांसद
हाइलाइट्स
- संसद भवन में साथ-साथ दिखे राहुल गांधी और स्मृति इरानी
- स्मृति इरानी ने यूपी के अमेठी संसदीय क्षेत्र में राहुल को हराया है
- दोनों नेताओं के बीच घोर प्रतिस्पर्धा है, इस बीच यह तस्वीर सामने आई है
पीएम का संदेश- चुनावी माहौल से निकल साथ आएं सांसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तो आज संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले अपने संदेश में यही कहा। पीएम ने भी आगाह किया कि चुनावों का मौसम है तो सांसद इसमें मतवाले होकर राष्ट्रहित की अनदेखी न कर दें। चुनावी मौसम में तो राजनीति के गलियारे में पतझड़ और बसंत एक साथ आते हैं। नेताओं के पाला बदलते ही एक तरफ टूटे हुए दिल मिल जाते हैं, दूसरी तरफ लंबे समय का साथी बिछड़ जाता है। ऐसा राजनीति में अक्सर होता है और चुनावों में तो बहुत ज्यादा। इसीलिए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चुनाव अपनी जगह हैं, वो चलते रहेंगे।’ इससे पहले पीएम ने सभी दलों और सांसदों से मिल-बैठकर, दिलों से दूरियां मिटाकर राष्ट्रहित में ‘उत्तम चर्चा’ करने की अपील की।
चुनाव तो चलते रहेंगे.. बजट से पहले हर सांसद और हर पार्टी से पीएम मोदी की बड़ी अपील
आखिर क्या कहती है यह तस्वीर
यह तस्वीर पीएम मोदी के संदेश के बाद आई है। संसद भवन में बजट सत्र के पहले दिन नेताओं का जमावड़ा हुआ तो एक ही पंक्ति में खड़े स्मृति और राहुल पर कैमरे की नजर पड़ गई। फिर यह तस्वीर सामने आई जिसमें स्मृति की नजर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी राहुल पर है जबकि राहुल कहीं और देख रहे हैं। यह तस्वीर बताती है कि राजनीति में आप चाहकर भी अपनी ‘स्मृति’ से अपने प्रतिद्वंद्वी को हटा नहीं सकते, भले उसके कारण आपके संसदीय क्षेत्र का ‘स्थायी’ पता ही क्यों ना बदल जाए। स्मृति ने अमेठी में राहुल को लंबे अर्से बाद हराया और अब वो वायनाड के सांसद हैं।
राहुल गांधी, मुख्तार अब्बास नकवी और स्मृति इरानी की एक और तस्वीर
बजट के बाद सरकार को कैसे देखेगी जनता?
बहरहाल, प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार हरेक देशवासी को उम्मीद होगी कि यह संसद सत्र हंगामे की भेंट नहीं चढ़ेगा और यह सार्थक चर्चा का गवाह बनेगा। वैसे भी यह बजट सत्र है तो इस पर देशवासियों की खास नजर रहेगी। मंगलवार को आने वाला बजट भी तय करेगा कि कौन से लोग सरकार को किस निगाह से देखेंगे। जनता चेहरे मुस्कान के साथ सरकार को सराहेगी या फिर तनी हुई भौहें को साथ उसे कोसेगी। उन तस्वीरों के लिए बजट पेश होने का इंतजार करना होगा।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : smriti irani and rahul gandhi viral pic in parliament premise
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Note: This article have been indexed to our site. We do not claim legitimacy, ownership or copyright of any of the content above. To see the article at original source Click Here