स्टोरी हाइलाइट्स
- सोने-चांदी के आज के रेट जारी
- चांदी के दाम में दर्ज की गई गिरावट
Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के आज (Sone Chandi ke Bhav) के रेट्स जारी कर दिए गए हैं. जहां एक ओर सोने के दाम में वृद्धि दर्ज की गई है तो दूसरी ओर चांदी आज सस्ती हो गई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 48196 रुपये का हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी घटकर 60923 रुपये पर आ गई है.
ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48003 रुपये में मिल रहा है. 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 44148 रुपये हो गए हैं. इसी तरह 750 शुद्धता वाले सोने के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके रेट बढ़कर 36147 रुपये हो गए हैं. 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28195 रुपये में बिक रहा है.
बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और फिर दूसरी बार शाम को रेट्स जारी होते हैं. पिछले दिन के मुकाबले आज सोना महंगा हो गया है. वहीं, चांदी के रेट घट गए हैं. 999 प्योरिटी और 995 वाला 10 ग्राम सोना आज 111 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना कल की तुलना में आज 102 रुपये महंगा हो गया. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट आज 83 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 65 रुपये महंगा होकर आज 28195 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिक रहा है. दूसरी ओर चांदी के दाम में आज 507 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.
Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
शुद्धता | गुरुवार सुबह का भाव | गुरुवार शाम का भाव | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 48196 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 48003 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 44148 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 36147 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 28195 | |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 60923 |
ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
Note: This article have been indexed to our site. We do not claim legitimacy, ownership or copyright of any of the content above. To see the article at original source Click Here