Indian Americans Income In US: भारतीय-अमेरिकियों ने एक बार फिर अमेरिका में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है! अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने में उनकी कोई बराबरी नहीं। अमेरिका की जनसंख्या का सिर्फ एक फीसद होने के बावजूद भारतीय-अमेरिकी परिवारों की औसत वार्षिक आय 123,700 डॉलर (आज की भारतीय करेंसी के हिसाब से 1 करोड़ 04 लाख 44 हजार 768 रुपये) है, जो उन्हें अमेरिका का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला जातीय समूह बनाता है। ये आंकड़े 2019 के अमेरिकी सामुदायिक सर्वेक्षण और अगस्त 2021 की प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट से सामने आए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी परिवारों की औसत वार्षिक आय USD 123,700 है, जबकि चीनी, जापानी और पाकिस्तानी मूल के परिवारों की आय इससे कम है। इसके अलावा, 79 फीसद भारतीय-अमेरिकियों के पास कॉलेज की डिग्री है, जबकि अमेरिका में यह औसत केवल 28 फीसद है। दिलचस्प बात यह है कि एशियाई-अमेरिकी आबादी, जो अमेरिका में सबसे तेजी से बढ़ने वाला जातीय समूह है, पिछले तीन दशकों में तीन गुना हो गया है।
Green Card Marriage: भारतीय-अमेरिकी शख्स का दावा- जाल में बदल गई ग्रीन कार्ड शादी!
भारतीय-अमेरिकियों का इनकम बताने वाले आंकड़ों पर एलन मस्क ने क्या कहा?
अरबपति एलन मस्क ने भी इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने एक्स पर लिखा, “सच है”। उनका यह जवाब भारतीय-अमेरिकियों की उपलब्धियों का एक बड़ा प्रमाण लगता है।
एलन मस्क के पोस्ट यूजर्स क्या बोले?
एलन मस्क के रिएक्शन पर बड़ी संख्या में एक्स यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आईं। अटल अग्रवाल नाम के एक्स यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ”भारतीय आप्रवासी, जो अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाते हैं, ग्रीन कार्ड के लिए 100+ वर्षों से कतार में इंतजार कर रहे हैं।”
क्या H-1B Visa धारक कंपनी के कार्यालय के स्थान से अलग राज्य से कर सकते हैं काम? जानें
सोमनाथ दे नामक यूजर ने लिखा, ”केवल शिक्षित अमेरिकी ही अमेरिका को महान बना सकते हैं।” यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें अमेरिका में सबसे ज्यादा शिक्षित रिलीजियस ग्रुप्स को लेकर दावा किया गया। इसमें बताया गया कि सबसे ज्यादा 77 फीसद हिंदू अमेरिका में सबसे ज्यादा शिक्षित रिलीजियस ग्रुप हैं।”
Note: This article have been indexed to our site. We do not claim legitimacy, ownership or copyright of any of the content above. To see the article at original source Click Here