तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, राष्ट्रपति की सिक्योरिटी यूनिट के जवान की मौत
Edited by अनुभव शाक्य | नवभारत टाइम्स | Updated: 31 Jul 2023, 8:37 am
Subscribe
दिल्ली पुलिस के एक जवान को तेज स्पीड से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। वो राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम का भी हिस्सा रह चुके थे। पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है।
राष्ट्रपति की सिक्योरिटी यूनिट में थे तैनात
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि मृतक की पहचान जगबीर सिंह (57) के रूप में हुई। 1994 बैच के जगबीर मूल रूप से हरियाणा में जींद जिले के देवरार गांव के रहने थे। जगबीर सिंह फिलहाल दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में तैनात थे। इससे पहले वो राष्ट्रपति की सिक्योरिटी यूनिट में भी तैनात रहे हैं। वह दिल्ली में विकासपुरी स्थित पुलिस कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी सरोज, एक बेटी अंकिता व बेटा राहुल हैं। बेटी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है।
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर ने गंवाई जान, आरोपी ड्राइवर फरार
मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुआ एक्सीडेंट
पुलिस के मुताबिक, रविवार तड़के करीब 4:30 बजे रोहतक रोड पर मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सड़क पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। घायल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान पहचान पत्र के जरिए उनकी शिनाख्त दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जगबीर सिंह के रूप में हुई। वहीं घटनास्थल के पास उनकी कार और ट्रक क्षतिग्रस्त हालत में मिले।
खराब कार के बाहर खड़े थे दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर, कुचलता हुआ निकल गया ट्रक, मौके पर ही मौत
कार के किनारे खड़े थे, तभी ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि जगबीर की कार मादीपुर मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर खराब हो गई थी। बीच रोड में कार खराब होने के कारण उन्होंने कार को धक्का लगाकर किनारे किया। उसके बाद वह कार के एक किनारे खड़े हो गए। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले उन्हें टक्कर मारी, फिर कार को टक्कर मारते हुए करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गई। उसके बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
अगला लेख
- दिल्लीवालो! उमस भरी गर्मी के लिए तैयार हो जाइए, बारिश ने बोला बाय-बाय, मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
- शैक्षणिक संस्थानों में दिव्यांगों को 5% कोटा देने की व्यवस्था का पालन करें, हाई कोर्ट का दिल्ली सरकार को आदेश
- तुम दोनों को बेनिफिट ऑफ डाउट के आधार पर छोड़ा जाता है … और फर्जी पासपोर्ट के 20 साल पुराने मामले से बरी हुए आरोपी
- यमुना नदी में नहाने गए तीन स्कूली छात्र लापता, दिल्ली पुलिस ने जताई डूबने की आशंका, सर्च अभियान जारी
- आ गई गुड न्यूज! दिल्ली सरकार के फंड वाले कॉलेजों में निकली वैकेंसी, सैकड़ों सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति का रास्ता साफ
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
Note: This article have been indexed to our site. We do not claim legitimacy, ownership or copyright of any of the content above. To see the article at original source Click Here