CAT Topper Apoorva Success Story: भारत का नाम यूरोपियन मैथेमैटिकल ओलंपियाड में रोशन करने से लेकर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 में 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाली एकमात्र छात्रा बनने तक, मुंबई की 21 वर्षीय अपूर्वा राजाध्यक्ष ने यह साबित कर दिया कि अनुशासन और दृढ़ संकल्प से हर चुनौती को पार किया जा सकता है. अपूर्वा राजाध्यक्षा, IIT बॉम्बे की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा हैं. उन्होंने 2021 में JEE एडवांस्ड के लिए उपस्थित हुई और अखिल भारतीय रैंक (AIR) 681 हासिल की, जिससे उसे IIT बॉम्बे में एडमिशन मिला था.
शिक्षा और प्रारंभिक जीवन
मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी अपूर्वा के माता-पिता सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं. बचपन से ही उन्हें शैक्षिक माहौल मिला, जिससे उनकी गणितीय नींव मजबूत हुई. अपूर्वा कहती हैं, “2020 में यूरोपियन मैथेमैटिकल ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए मील का पत्थर था,” . उनका यह गणित का प्रेम CAT जैसे कठिन परीक्षा में उनकी सफलता की वजह बना.
सम्बंधित ख़बरें
इंजीनियरिंग से फाइनेंस तक का सफर
2021 में अपूर्वा ने JEE एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 681 हासिल की और IIT बॉम्बे में एडमिशन पाया था. भले ही अपूर्वा इंजीनियरिंग की स्टूडेंट हैं लेकिन फाइनेंस में भी उनकी रुचि कम नहीं है. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस से जुड़े कोर्स और प्रोजेक्ट्स किए. अपनी इस जर्नी के बारे में वह कहती हैं, “मुझे फाइनेंस की ज्याद नॉलेज नहीं थी, लेकिन मैं अपने भविष्य की आय को समझदारी से निवेश करने के लिए हमेशा फाइनेंस के बारे में पढ़ती समझती रहती थी, जैसे-जैसे मैंने इसे सीखा, मेरी रुचि और बढ़ती गई.”
IIT की पढ़ाई के साथ की CAT की तैयारी
CAT यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट, यह परीक्षा भारत में विभिन्न प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स द्वारा प्रदान किए जाने वाले पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स, जैसे एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. लाखों छात्र इस परीक्षा की तैयारी करते हैं जिनमें से बहुत कम ही इसे क्रैक कर पाते हैं. वहीं अपूर्वा ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट होने के बाद कैट एग्जाम क्लियर किया है, जिसके पीछे कड़ी मेहनत और टारगेट अचीव करने की पक्की सोच है. IIT की कड़ी पढ़ाई के साथ CAT की तैयारी करना आसान नहीं था. वह रोजाना 10 घंटे पढ़ाई और 2 घंटे अपनी टीम की एक्टिविटीज में लगाती थीं. इसके अलावा, CAT की तैयारी के लिए वह 3 घंटे का समय अलग से निकालती थीं.
चुनौतियों का सामना
अपनी तैयारी देर से शुरू करने के बावजूद, अपूर्वा ने कठिन शेड्यूल को कुशलतापूर्वक प्रबंधित किया. वह कहती हैं, “संगति महत्वपूर्ण थी. मैंने अपने शेड्यूल का पालन किया और तैयारी तथा अन्य जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर बर्नआउट से बची.”
CAT 2025 के उम्मीदवारों को सलाह
अपूर्वा ने कोचिंग और सेल्फ-स्टडी का मिश्रण अपनाया. शुरू में उन्होंने T.I.M.E. कोचिंग के वीडियो लेक्चर और स्टडी मटेरियल पर भरोसा किया. जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आई, उन्होंने पूरी तरह से पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों पर फोकस किया. अपूर्वा कहती हैं, “जल्दी शुरू करें, प्लान्ड तरीके से पढ़ें और वह स्ट्रेटेजी अपनाएं जो आपके लिए सही हो. लगातार प्रैक्टिस करें और सटीकता के साथ स्पीड पर ध्यान दें.”
IIM अहमदाबाद एडमिशन लेना चाहती हैं अपूर्वा
CAT 2024 में सफलता के बाद अपूर्वा का लक्ष्य IIM अहमदाबाद में एडमिशन पाना है. वह फाइनेंस में करियर बनाना चाहती हैं. उनकी कहानी लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो पढ़ाई के साथ विविध जिम्मेदारियों को संभालते हुए अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं.
इंडिया टुडे से श्रुति बंसल की रिपोर्ट
Note: This article have been indexed to our site. We do not claim legitimacy, ownership or copyright of any of the content above. To see the article at original source Click Here